राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। जहां एक व्यक्ति सांप से छुटकारा पाने के लिए उत्तरप्रदेश से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचा है। अक्सर हम तो यही सुनते आ रहे है कि सांप किसी को काट ले तो उसका जिंदा बच पाना नामुमकिन सा हो जाता है। लेकिन विकास द्विवेदी उर्फ बेटू को लेकर यह बात चरितार्थ साबित होती नजर आ रही है. विकास नाम के शख्स को सांप ने 7 बार काटा, फिर भी वह जिंदा बच गया। उनका कहना है कि मालवा थाना क्षेत्र के सोरा गांव में सांप ने उसे काटा। हालांकि अस्पताल में इलाज करवाने के बाद विकास ठीक तो हुआ। लेकिन उसके सपने में वह सांप आने लगा। जिसने विकास को चेतावनी दी है कि उसे नौ बार डंसेगा। जिसके बाद विकास और उसके परिजनों ने इन सपनों से छुटकारा पाने के लिए कई तांत्रिकों के चक्कर लगाए। लेकिन कहीं भी इसका समाधान नहीं निकलने पर वह राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के मंदिर पहुंचे हैं। जहां उनको अब मेहंदीपुर बालाजी से आस है।