एलिस्टा ने हाल ही में अपने तीन स्पीकर्स को केवल 1399 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में 3 पोर्टेबल स्पीकर है। इस डिवाइस को एक बार चार्ज करने पर आप लगभग 5 घंटे लगातार इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। तीनों स्पीकर्स अलग-अलग कलर ऑप्शन में आते हैं। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 भारतीय मूल की कंपनी एलिस्टा ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए तीन नए पोर्टेबल स्पीकर को लॉन्च किया है। ये नए पोर्टेबल स्पीकर पार्टी स्पीकर और एक वायरलेस साउंडबार स्पीकर की तरह काम करते हैं।

Elista ELS-MusiKing 1600 और Elista ELS-MusiStrom 1600 शामिल है। आज हम आपको बताएंगे कि ये डिवाइस कैसे खास है।

Elista ELS-MusiStrom 1600

  • ये स्पीकर पोर्टेबल पार्टी स्पीकर है , जो आपको 16W (8W + 8W) का पावर आउटपुट देता हैं, जिसे 6.5-इंच HiFi स्पीकर के साथ जोड़ा गया है।
  • इसमें आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी और RGB लाइटिंग मिलती है, जो आपको फुल पार्टी का अनुभव देते हैं।
  • जब आप इस डिवाइस को कुल चार्ज करते हैं तो आपको इसमें 5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें ब्लूटूथ 5.0, 10 मीटर रेंज, एक FM रेडियो और रिमोट कंट्रोल का एक्सेस दिया हैं।
  • इस डिवाइस को आप 2,199 रुपये की कीमत पर ब्लैक, ब्लू और रेड वेरिएंट में खरीद सकते हैं।