केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरिस्का के ईको सेंसिटव जोन (ईएसजेड) को लेकर राजस्थान सरकार व वन विभाग के अफसरों के साथ बैठक पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट की एम्पावर्ड कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट पूरी कर ली है। अब सुप्रीम कोर्ट से यह जैसे ही मंजूर होगा, उसी के साथ सरिस्का के चारों ओर के अतिक्रमण हटने शुरू हो जाएंगे। अलवर के अग्निवीर की शहादत के बाद परिवार को 48 लाख रुपए मिलने के सवाल पर मंत्री भूपेंद्र ने कहा, परिजन को पूरे एक करोड़ रुपए मिलेंगे। कलक्टर के साथ इसकी वह समीक्षा कर चुके हैं। मैं राजनीति दिखाने के लिए नहीं करता हूं, इसलिए इस प्रकरण का राजनीतिकरण न किया जाए। उपचुनाव में 13 में से इंडिया गठबंधन के 10 सीटें जीतने के सवाल पर कहा, मैं महाराष्ट्र का प्रभारी हूं। वहां कांग्रेस के 6 विधायक छोड़कर चले गए। हमने 9 सीटें जीत लीं। उपचुनाव में पंजाब में आप व कांग्रेस आमने-सामने लड़े। पश्चिमी बंगाल में टीएमसी व कांग्रेस आमने-सामने हैं। ऐसे में इंडिया की 10 सीटें कैसे हुईं। इंडिया गठबंधन में विसंगति है। स्वार्थों का गठबंधन है। लोकसभा में 10 प्रतिशत ही नंबर ले पाए। पास के लिए भी 36% चाहिए।