शुगर मिल को पुन संचालन की मांग को लेकर अक्टूबर में आंदोलन केशोरायपाटन

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

फिर उगलेगी शुगर मिल दुआ

केशोरायपाटन बालाजी मंदिर परिसर में किसानो की बड़ी संख्या की तादाद में बैठक आयोजित हुई बैठक में किसान नेता दशरथ शर्मा व गिरिराज गौतम ने बताया शुगर मिल को पुन संचालन के लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किसानों के साथ प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी सरकार को शुगर मिल चलाने की मनसा नजर नहीं आई अब एक साथ होकर सैकड़ो संख्या में किसानों के साथ मिलकर अक्टूबर में शुगर मिल चलाने के लिए आंदोलन होगा इसमें हजारों संख्या में किसान शामिल होंगे अगर शुगर मिल चालू होता है तो हमारा क्षेत्र का नाम रोशन होगा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा किसानों की जमीनों में गना की फसल होगी सभी क्षेत्र में फायदा होगा