प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने का किया आव्हान
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बूंदी। ऊर्जा राज्य मंत्री व बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को बूंदी के पुलिस लाइन में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पीपल का पेड़ लगाकर पौधारोपण किया। इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में एक हजार पेड़ एक साथ लगाए गए। इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव ने परिसर में एक नलकूप लगाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड मॉं के नाम’ अभियान की बहुत अच्छी शुरूआत की हैं। इस पहल से पर्यावरण संतुलन बनेगा। साथ ही आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा और वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अच्छे और शुभ कार्य करने से पहले एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के साथ ही उसकी सारसंभाल भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से ही आने वाले समय में पर्यावरण की समस्या और ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती का समाना कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, के.पाटन पूर्व विधायक चन्द्रकांता मेघवाल ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान नैनवां प्रधान पदम नागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग नवरत्न कोली, उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, डीएफओ संजीव शर्मा, पूर्व नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, रामबाबू शर्मा, राजकुमार श्रंगी, महावीर जैन, रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पटौदी, सचिव सुरेश जागोटिया, चंद्रभानु लाठी, त्रिलोकचंद जैन, धु्रव व्यास, महेन्द्र डोई, पार्षद मानस जैन, नवीन सिंह, दिलीप सिंह, विट्ठल सनाढ्य, अशोक जैन, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, केसी वर्मा आदि पौधारोपण कार्यक्रम के समय मौजूद रहे।