शनिवार को होने वाले असमीया विषय की मैट्रिक परिक्षा पत्र लीक होने के विरोध समस्त राज्य में तीव्र विरोध प्रदर्शन होने के क्रम में अखिल असम छात्र संघ की रोहा आंचलिक आसु ने भी आज दिन के य्गारह बजे रोहा नतुनचारिआली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग सं.37पर तीव्र विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही शिक्षा मंत्री डां रनोज पैगु,सेबा अध्यक्ष रमेश जैन और परिक्षा नियंत्रक नयनज्योति शर्मा का पुतला दहन कर समस्त क्षेत्र को नारेबाजी से गुंजायमान कर उच्च तहकीकात कर दोषियों को कडी से कडी सजा देने की मांग सरकार से की है।
विरोध प्रदर्शन में अखिल असम आसु के सह साधारण सचिव मृदुल हाजरीका, रोहा आसु के अध्यक्ष संजय कुमार काकोति, सचिव भारत वरूबा, रोहा टाउन शाखा आसु के सह सचिव मृगांक बोरा सहित रोहा आसु के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।