सड़क स्वीकृत होने पर खंडेला विधायक का जताया आभार, किया सम्मान
श्रीमाधोपुर
कई वर्षो से लंबित श्रीमाधोपुर से खेड़ी जाजोद वाया चौधरियों की ढाणी वाले 3 किलोमीटर कच्चे रास्ते में डामर की सड़क स्वीकृत होने पर ग्रामीणों व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने खंडेला विधायक सुभाष मील के आवास पहुंचकर उनका साफा बंधवा कर, मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया। ढाल्यावास के सरपंच प्रत्याशी रहे हरलाल सिंह बिजारनीया ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क बनाने के लिए कई बार प्रयास किए थे। संघर्ष समिति के मुकेश बिजारनिया ने बताया की कई वर्षों से सड़क की सुविधा से वंचित ग्रामीणों को तीन किलोमीटर की सड़क की सौगात मिली है जिससे आवागमन में सुविधा मिलेगी। गौरतलब है की इस 3 किमी सड़क को डामरीकरण सड़क स्वीकृत करवाने के लिए पहले भी कई बार पूर्व विधायक को ज्ञापन दे चुके थे लेकिन ग्रामीणों को राहत के नाम पर केवल कोरे आश्वासन मिलते थे। इस अवसर पर मुकेश बुगालिया, गरीबाराम, मुकेश, रिछपाल कूडी, हीरा कूडी, मालीराम, सुरेश डूडी, महेंद्र बगड़िया, रामोतार, मांगू, रामपाल, गोपाल, रामोतार, श्यामजी बुगालिया,जयनारायण सैनी, महेंद्र देवंदा,धर्मेंद्र धोबी, सुवा मीणा, महेश मीणा, हेमकांत, दुर्गा सैनी, सागर बिजारणियां, जगदीश सैनी, मक्खन सैनी, रामचंद्र, रामवतार एक्सएन पीएचडी, गिरधारी सैनी, सांवरमल, कैलाश मीणा, संतोष सैनी, बनवारी सैनी, नानू सैनी, रोहन, बंशी बावरिया, आरव मीणा, प्रमोद मीणा, बनवारी मीणा आदि मौजूद रहे।