देश के कई राज्यों में कांवड़ यात्रा निकाली गई है। उत्तर प्रदेश में भी कावड़ यात्रा बड़े पैमाने पर निकाली गई है। पुलिस-प्रशासन पूरी व्यवस्था के साथ कावड़ियों की आवभगत में लगा हुआ है।इसी बीच मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शिवभक्तों पर फूल बरसा रहे हैं। इस पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा है।वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि "देख रहे हो बिनोद, संविधान पर लट्ठ बज रहा है, प्रशासन भी सेकुलर नहीं रहा।" पूर्व आईएएस के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वहीं प्रमोद कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि 'हमारे देश की पुलिस अंधविश्वास में पड़े लोगों को लगातार सहारा दे रही है और यही काम हमारे देश की सरकार कर रही है क्योंकि सरकार लोगों को मानसिक गुलाम बनाना चाहती है आस्था के नाम पर।'फिरोज रहमान नाम के यूजर ने लिखा कि 'इनकी मजबूरी होगी क्या करें, नौकरी बचाना है। इस बेरोजगारी के वक्त में जो रोजगार है उनको बचाए रखने के लिए यह सब कर रहे हैं। नहीं तो पुलिस का यह काम नहीं है पुलिस का काम है सुरक्षा देना।' देवेंद्र गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि 'आज हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा के लिए नहीं उड़ सका, इस खुशी में आज सारे विपक्ष की पूरी रात पार्टी चलेगी।'देवेश सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि 'कमाल है, आप लोगों को मोदी योगी और बीजेपी से कुछ ज्यादा परेशानी है, कभी कभी तो अच्छे ट्वीट कर दिया करो, जिससे लोगों में सकारात्मक ऊर्जा जाये, हमेशा नकारात्मक बातें ही लिखते हो।'
बता दें कि पहले मुज्जफरनगर में कावड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराये जाने की जानकारी सामने आई थी। फिर कहा गया कि खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता। जिसके बाद खुद कमिश्नर डा. लोकेश एम, डीआइजी सुधीर कुमार सिंह और डीएम चन्द्रभूषण एवं एसएसपी विनीत जायसवाल ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।