मनोहरथाना में एक माह पूर्व व्यापारी के यहां से चोरी हुई चांदी मध्यप्रदेश के गुना जिले की धरनावदा थाना इलाके से बरामद हुई। मध्यप्रदेश पुलिस ने 54 किलो से अधिक चांदी धरनावदा थाना इलाके से बीलाखेड़ी गांव के एक खेत में गड़ी हुई बरामद की। ईसकी कीमत करीब 53 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस को चांदी की पोटलियों में एक आधारकार्ड मिला, जो पीडि़त व्यापारी बनवारी लाल अग्रवाल के बेटे कपिल का है। कपिल वर्तमान में मुंबई में नौकरी करता है। इसी आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया। जानकारी के अनुसार 12 जून की रात को मनोहरथाना कस्बा निवासी बनवारीलाल अग्रवाल के मकान से पारदी गिरोह ने चांदी की चोरी की थी। यह चांदी आसपास के गांवों के लोगों की थी, जो गिरवी रख कर व्यापारी से रकम उधार लेते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले पहले कुछ आरोपियों की गिरफ्तार भी हुई थी, लेकिन चोरी का माल बरामद नहीं हुआ था। इस मामले में गुना के बीलाखेड़ी क्षेत्र के पारदियों के गिरोह का नाम सामने आया था।पुलिस से बचने के लिए उन्होंने बीलाखेड़ी के एक खेत में गड्ढा कर चांदी को छिपा दिया था। इसी बीच मनोहरथाना पुलिस ने चोरी की इस घटना के आरोपियों की गुना में होने की सूचना पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा को दी थी। इस सूचना पर उन्होंने राघोगढ़ एसडीओपी दीपा डोड़वे के नेतृत्व में एक टीम बनाई और दबिश देकर यह माल बरामद किया।