रामगंज मंडी के मुकुंदरा रिजर्व के समीप दरा गांव में एक मकान के कमरे में बिग साइज सांप दिखने से हड़कंप मच गया। सांप कोबरा प्रजाति का है। जो करीब 4 फिट लम्बा था। साँप कमरे की अलमारी के पीछे कुंडली मार बैठा हुआ था। परिवार के सदस्यों को धीरे धीरे अलमारी से फुफ़कार की आवाज आई। मोबाइल टॉर्च से देखा तों सदस्य कमरे से बाहर निकल गए। ज़िसके बाद स्नैक केचर ललित बोरासी को सूचना दी गई। स्नैक केचर ने 30 मिनिट की मशक्क़त कर बिंग साइज कोबरा सांप को काबू में लेकर सुरक्षित रेशक्यू किया। ज़िसके बाद मुकुंदरा जंगल में रिलीज किया। रेशक्यू के नाद स्नैक कैचर ने जीव को हानि नहीं पहुंचाने और आबादी में विचरण करने के दौरान दिखने पर सूचना देने की अपील भी की।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

दरा स्टेशन पर भंवरसिंह के मकान में कोबरा सांप दिखने से परिवार दहशत में आ गया। कोबरा अलमारी के पीछे कुंडली मार के बैठा हुआ था। ऐसे में ग्रामीणों ने वन रक्षक बंशीलाल को सूचना दी। ऐसे में स्नैक कैचर ललित बोरासी मौक़े पर पहुँचे। बोरासी ने बताया कि कोबरा सांप अलमारी के पीछे तेज फुफ़कार मार रहा था। जिससे लग रहा था क़ि बहुत गुस्से में है। ऐसे में सतर्कता से कोबरा सांप को बाहर निकाल कर रेशक्यू किया गया। वही मौक़े पर ग्रामीणों की भीड़ से अपील की है कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में सांप आदि वन्य जीव व रेप्टाइलस बिलो से बाहर निकलने लगे है। ऐसे में उन्हें हानि पंहुचाए नहीं। बल्कि कही भी आबादी क्षेत्र में जीव विचरण करते दिखे तों सूचना देवे।