राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बजट घोषणाओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा, 'मेरी शालीनता को कमजोरी ना समझें. इस बार सरकार की मंशा समयबद्ध घोषणाओं का क्रियान्वयन करने की है. इसीलिए किन घोषणाओं का कितने समय में क्रियान्वयन हो सकता, इसकी रिपोर्ट तैयार करें. मंत्री ने कहा, 'एक दूसरे विभाग के साथ समन्वय के साथ सभी अधिकारी काम करें. इसके लिए जिला स्तर पर कोऑर्डिनेशन कमेटी गठित की जाए. औचक निरीक्षण कार्यक्रम भी अधिकारियों को करने हैं. पटवारी, ग्राम सेवक, विकास अधिकारी निश्चित समय कार्यालय में बैठें. अगर बैठक में बाहर जाएं तो नोटिस बोर्ड पर उसे अंकित करें. फरियादी के साथ अधिकारी का विनम्र व्यवहार रहे. एक पौधा मां के नाम अभियान में सभी जिम्मेदारी निभाएं. जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का तय समय में निस्तारण करें. सांसद व विधायक के कार्यादेश समय पर जारी हों, सभी अधिकारी इसे सुनिश्चित करें.'