जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत के साथ हुए विवाद में घायल हुए श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने शनिवार रात एक वीडियो जारी किया है. इसके जरिए उन्होंने राजपूत समाज के युवाओं तक अपना मैसेज पहुंचाने की कोशिश की है. अस्पताल के बेड पर लेटे हुए मकराना ने बताया, 'राजपूत समाज की सभी संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बैठक में यह तय किया है कि अगर समाज के युवाओं में बैर रहेगा तो कहीं न कहीं इससे समाज की ताकत कमजोर होगी. सभी लोगों की समझाइस के बाद मैं पूरे समाज के सभी युवाओं से कहना चाहता हूं कि वे आपस में न लड़ें. मेरा शिव सिंह शेखावत से कोई झगड़ा नहीं है. हमारे बीच जो भी मतभेद था, वो दूर हो गया है. भविष्य में भी हमारे बीच किसी भी प्रकार के झगड़े की कोई गुंजाइश नहीं है.' राजपूत समाज के दोनों नेताओं के बीच यह झगड़ा 13 जुलाई को हुआ था, जिसमें महिपाल सिंह मकराना घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इस घटना से राजधानी में माहौल तनावपूर्ण हो गया. मकराना की पत्नी वर्षा ने मीडिया के सामने आकर आरोप लगाए कि शिव सिंह शेखावत ने मकराना को धोखे से बुलाया और फिर बुरी तरह पीटा. शेखावत को पता था कि मकराना अकेला आएगा, इसीलिए वहां पहले से 40 लोग इकट्ठा थे. फायरिंग भी शेखावत की तरफ से की गई, लेकिन आरोप मकराना पर लगा दिए.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं