अनाज मंडी गेट पर हो रहे जल भराव से आमजन परेशान 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

नगरपालिका भी हुई नकारा साबित 

नगर पालिका जल भराव की समस्या के समाधान को लेकर नहीं दे रही कोई ध्यान

श्रीमाधोपुर  

शहर के अनाज मंडी गेट के सामने बरसात के पानी से जल भराव की समस्या लगातार बनी हुई है जल भराव के कारण आसपास की इलाके में रहने वाले लोगों को तथा मंडी में आने जाने वाले किसानों तथा व्यापारियों को जल भराव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मानसून के समय में होने वाली एक बरसात में भयंकर जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है 

कई बार तो व्यापारियों व किसानों को पानी के अंदर से होते हुए गुजरना पड़ता है 

एक बार बारिश होने के बाद 10 दिन तक लगातार जलभराव की समस्या बनी रहती है जिससे बीमारियां पनपने का भय बना रहता है 

अनाज मंडी के पास एक निजी जिम सेंटर में भी सुबह से शाम तक सैकड़ो युवा अपने फिजिकल फिटनेस हेतु आते-जाते रहते हैं जिनकी भी हेल्थ पर काफी असर पड़ रहा है लगातार पानी भरा रहने से चारों ओर बदबू फैलती रहती है जानवर भरे हुए पानी में मुंह मारते रहते हैं जिससे काफी परेशानी का सामना मोहल्ले वासियो व राहगीरों को करना पड़ रहा है

लोगों का कहना है कि अनाज मंडी गेट पर जल भराव की समस्या पिछले कई सालों से चलती आ रही है जिसका स्थानीय प्रशासन के द्वारा आज तक कोई समाधान नहीं किया गया 

नगर पालिका प्रशासन की ओर से पानी निकासी के उचित समाधान उपलब्ध नहीं होने के कारण हमेशा जल भराव की स्थिति बनी रहती है लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को भी कई बार अवगत कराया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका 

ऐसे में श्रीमाधोपुर जैसी सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने की चर्चाएं चल रही है जो कैसे साकार होगी 

लोगो ने जलभराव स्थान पर इकट्ठे होकर विरोध प्रकट किया 

इस मौके पर झाबर सिंह महला जाट समाजअध्यक्ष, नेकीराम बराला, बाबूलाल शर्मा, ओमप्रकाश प्रधान, महेश जी केस्तीवाला, रुडमल जाट, विनोद पारीक, राजेंद्र सैनी ,मूलचंद ठेकेदार, उमेश शर्मा,नवल किशोर शर्मा सोनू सैनी ,श्रीराम सैनी ,प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे