आगामी मोहर्रम के पर्व को देखते हुए पुलिस थाना परिसर में शनिवार को सीएलजी व शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र सिंह पारिख ने की।

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक ने मोहर्रम पर्व के अवसर पर खैराबाद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बेवासियों से अपील की। साथ ही उन्होंने मोहर्रम के पर्व पर निकाले जाने वाले जुलूस में शांति एवं भाईचारे की भावना का पालन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कस्बेवासियों से अपील की कि क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत प्रभाव से पुलिस को देवें। जिसके कारण कस्बे में होने वाली अवांछनीय गतिविधि पर रोक लगाई जा सके। इस अवसर पर थानाधिकारी रामनारायण भवरिया ने भी आमजन से मोहर्रम को शांति एवं भाईचारे से मनाने की अपील की। इस दौरान पुलिस थाना में आयोजित सीएलजी की बैठक के अवसर पर पुलिस प्रशासन के साथ साथ गणमान्य नागरिक, शांति समिति सदस्य और सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।