कोटा. सुल्तानपुर ब्लॉक मुख्य टीसी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश सामर ने बताया की क्षेत्र मे दो आरबीएसके टीमें सुल्तानपुर ब्लॉक के अलग-अलग क्षेत्र मे कार्यरत है। टीम A डॉ. परवेज अख्तर एवं फार्मेसिस्ट दीपा राजावत एवं टीम B डॉ स्वेता व्यास और फार्मासिस्ट सुनील सांडिलय, ये टीमें निरंतर कार्य कर रही है, इनके द्वारा साल मे एक बार सभी सरकारी स्कूलों और 2 बार आँगनबाड़ी केंद्रों के बच्चो का स्वास्थ्य परिक्षण करते है। वहीं कुल मिलाकर 171 स्कूल, 183 आंगनबाड़ीयां और 10 मदरसे जिनमे लक्षणों के आधार पर बच्चों को पीएचसी,सीएचसी और डिस्टिक हॉस्पिटल पर रेफर किया जाता है तथा वहाँ बच्चो का निशुल्क जांच करवाकर उनका लगातार फॉलोअप कर निशुल्क इलाज करवाया जाता है और लगातार फ़ॉलोअप भी लिया जाता है।बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर ने बताया की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगदीश सोनी एवं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश कारगवाल एवं काउंसलर पूर्ति शर्मा के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग एवं सुपर विजन किया जाता है।जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यालय एवं ब्लॉक कार्यालय के लगातार संपर्क में रहकर ये टीमें काम कर रही है। डॉ सामर ने बताया की सुल्तानपुर ब्लॉक में इन आरबीएसके टीमों द्वारा पिछले सालों में क्षेत्र के बच्चो के दिल के छेद के ऑपरेशन 30 से अधिक कटे हुए तालुओं (CLIP PLATE) के 10 से अधिक,नवजात शिशुओं मे मुडे हुए पैर (CLUB FOOT) के 8 से अधिक, गूंगे बहरे बच्चों के 15 से अधिक, EYE impairment VISION के 10 से अधिक" कुल मिलाकर 100 से अधिक और कई गंभीर बीमारियो का परिक्षण कर निशुल्क इलाज और ऑपरेशन करवाया जा चूका है। इसी क्रम मे महीने मे क्षेत्र की आरबीएसके टीम B मे कार्यरत डॉ स्वेता व्यास और फार्मासिस्ट सुनील शांडिल्य द्वारा भगवानपुरा आंगनबाडी मे स्वास्थ्य परिक्षण के दौरान पाया की भगवानपुरा निवासी अविनाश मीणा पुत्र महेंद्र मीणा दिल की बिमारी से ग्रसित है, घरवालों को बिमारी के बारे मे बताया गया और उन्हें सुधा हॉस्पिटल में जाँच करवाने के लिए बुलाया गया। सुधा हॉस्पिटल मे कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर पल्केश अग्रवाल को दिखाने के बाद चिकित्सक द्वारा जांच जैसे ईसीजी, एक्सरे और 2D echo करवाया गया। जहाँ पर कार्डियोलॉजीस्ट डॉ पल्केश अग्रवाल द्वारा दिल मे छेद की बिमारी की पुष्टि की गयी और ऑपरेशन की सलाह दी गयी। जिसके तहत सुधा हॉस्पिटल मे अविनाश के दिल के छेद का निशुल्क सफल ऑपरेशन सुधा हॉस्पिटल कोटा की टीम द्वारा किया गया। ऑपरेशन के पश्चायत कोटा RCHO जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश कारगवाल और सुल्तानपुर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश सामर अविनाश की कुशलक्षेम पूछने सुधा हॉस्पिटल पहुंचे। जहाँ पर उनके साथ सुल्तानपुर RBSK टीम की के डॉक्टर स्वेता व्यास,फार्मासिस्ट सुनील शांडिल्य, DEIC स्टाफ मुख़्तार अहमद मौजूद थे सुधा हॉस्पिटल कार्डियोलॉजीस्ट डॉक्टर पल्केश अग्रवाल ने बताया की अब अविनाश बिल्कुल ठीक है और अब अविनाश भी अपना सामान्य जीवन यापन कर सकता है।