सांगोद, कोटा यहां कोटा-सांगोद स्टेट हाईवे की सड़क पर एसबीआई बैंक से बैंक ऑफ बड़ौदा तक शहर के अंदरूनी हिस्से में सड़क के दोनों तरफ के नालों की सफाई में औपचारिकता लोगों पर भारी पड़ रही है। हालत यह है कि यहां तेज बारिश के बाद स्टेट हाइवे की सड़क दरिया बन जाती है। सड़क पर कई फीट पानी होने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है। सबसे ज्यादा दिक्कत सड़क किनारे के दुकानदारों को हो रही है। दुकानों के सामने कई फीट पानी भर जाता है। कई निचली दुकानों में तो पानी भर जाता है। सड़क पर पानी भराव होने के बाद दौरान कई चौपहिया वाहन तेज गति से गुजरते है। इससे सड़क का पानी उछलते हुए दुकानों तक आ जाता है। बारिश थमने के बाद भी काफी देर तक सड़क पर पानी भरा रहता है। जिससे दुकानों के सामने सड़क पर कीचड़ फैल जाता है। यहां हर साल यह समस्या होती है लेकिन समाधान के नाम पर नगर पालिका सिर्फ पुराने नालों को तोड़कर नया नाला बनाकर समस्या से पल्ला झाड़ लेती है। लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी समस्या जस की तस है।