सांगोद,  यहां विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष श्याम बिहारी पारेता की अध्यक्षता में चैतन्य हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिला मंत्री लक्ष्मीचंद जांगिड़ ने संगठन के अखण्ड भारत दिवस, रक्षाबंधन, विश्व हिन्दू परिषद के स्थापन दिवस समेत अन्य कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी तथा विहिप का स्थापना दिवस प्रत्येक ग्राम समिति स्तर तक मनाने को लेकर निर्देशित किया। विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष मथुरा लाल मेहता ने कहा की विश्व हिंदू परिषद अपनी युवा शाखा बजरंग दल के साथ मिलकर हिन्दुओं के हितों की रक्षा और राष्ट्र की अखंडता के लिए काम कर रही है जो आगे भी जारी रहेगा। बजरंग दल को मजबूत करने की दृष्टि से इसका विस्तार किया जाएगा। पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख मनोज मेहरा ने बताया कि 11 अगस्त को प्रस्तावित राष्ट्रीय यात्रा बाबा बूढ़ा अमरनाथ में कई कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे। बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री बलराम प्रजापति ने किया। बैठक में जिला सह मंत्री कुंजबिहारी राठौर, जिला उपाध्यक्ष इंद्रराज मीणा, जिला सहसंयोजक नंद बिहारी नागर, बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख मनोज मेहरा, संपर्क प्रमुख महेंद्र प्रताप, प्रखंड सह मंत्री रविंद्र नागर, सहमंत्री मनोज सालवी, सहसंयोजक पिंटू सेन, शंभू नागर, नगर अध्यक्ष धनराज नागर, नगर मंत्री रघुनंदन नामा, नगर सहसंयोजक अनिल शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।