सांगोद,  

धरती को हरा भरा करने के मकसद से पौधरोपण में जुटे सरकारी विभागों में अब चिकित्सा विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत जिला कलक्टर के निर्देश पर अस्पतालों में बच्चों के जन्म के बाद परिवार के मुखिया को पौधा भेंट कर उसे लगाने तथा बच्चे के साथ उसकी देखभाल करने को लेकर भी प्रेरित किया जा रहा है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी शनिवार से इसकी शुरूआत की गई। अस्पताल प्रभारी डॉ. रविकांत मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर कोटा की ओर से विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान पौधरोपण को लेकर भी चर्चा की गई थी। जिसमें उन्होंने पौधरोपण अभियान को सार्थक एवं प्रभावी बनाने के लिए सुनियोजित कार्ययोजना बनाने को लेकर निर्देशित किया गया था। इसके तहत चिकित्सा विभाग के माध्यम से राजश्री योजना के तहत अस्पतालों में जन्मे नवजात के नाम एक पेड लगाने का अभियान शुरू किया गया है। प्रत्येक नवजात के अस्पताल मे डिस्चार्ज होने के समय एक पौधा उसके परिजनों को उपहार स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सांगोद निवासी अंजू के प्रसव के बाद परिवार के मुखिया को एक पौधा उपहारस्वरूप भेंट किया गया तथा पौधा लगाकर बच्चे के साथ ही इसकी देखभाल करने को लेकर भी प्रेरित किया गया। इस मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रामस्वरूप गुर्जर, सर्जन डॉ. सुरेन्द्र आर्य, ईएनटी डॉ. निखिल गुप्ता समेत कई कार्मिक मौजूद रहे।