कोटा. दीगोद क्षेत्र के छीपड़दा गांव में लगातार दूसरी बार निशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर एवं पौधारोपण शिविर 14 जुलाई रविवार को श्री पाबूजी महाराज मन्दिर पर आयोजित किया जाएगा। जहां शिविर आयोजक समाजसेवी रामेश्वर सामर एवम मेडिकल कॉलेज कोटा के न्यूरो सर्जन डॉ एसएन गौतम ने बताया कि गत वर्ष की तरह दिवंगत सूरजमल सामर प्राचार्य की पुण्य स्मृति में 14 जुलाई को निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अथिति दीगोद उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि बूंदी सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर रहेंगे। वहीं बताया कि शिविर के दौरान नेत्र रोग, बाल रोग ,आयुर्वेद चिकित्सा और एलोपैथी चिकित्सा आदि की एक ही छत के नीचे निशुल्क सेवाएं मिलेगी। वहीं बच्चो को निशुल्क स्वर्णप्राषन टीकाकरण बाल रोग का भी आयोजन होगा। इस के साथ साथ लार्ज स्केल पर शिविर स्थल पर ही वृक्षारोपण भी किया जाएगा। न्यूरोसर्जन डॉक्टर एस एन गौतम ने बताया कि शिविर में निम्न चिकित्सकों द्वारा निशुल्क सेवाएं दी जाएगी। डॉ रूपेश पंवार फिजिशियन,डॉ योगेश गौतम हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ भावना गौतम स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ एसएन गौतम न्यूरोसर्जन, डॉ राजाराम मीणा जनरल सर्जन, डॉ रमेश कुशवाहा चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ मनमोहन अग्रवाल कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ ऐश्वर्या शर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ राजेश सामर फिजिशियन, डॉ विनोद जांगिड़ अस्थमा एलर्जी एवं स्वास् रोग विशेषज्ञ,डॉ अरुण सामर यूरोलॉजिस्ट एवम लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं इनके साथ साथ आर्युवेद विभाग से डॉ मोहनलाल वर्मा, दाऊ दयाल आयुर्वेद महाविद्यालय कोटा,डॉ बृजराज मालव, डॉ संगीता बाला, डॉ मीनाक्षी नागर, डॉ हरिओम पंकज दंत रोग विशेषज्ञ,डॉ मनीष पंवार होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी द्वारा सेवाएं दी जाएगी ।