बूंदी। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन बूँदी द्वारा आज शनिवार को बूंदी शहर में सांय 5ः30 बजे श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस्कॉन श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति संयोजक, कोटा संभाग प्रभारी गजेंद्र पति विष्णु दास प्रभु जी, उप संयोजक बूंदी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक प्रभु जी, सहसंयोजक प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शनिवार को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा शाम को 5ः30 बजे नवल सागर पार्क स्थित मंशापूर्ण गणेश जी से प्रारंभ होगी, जिसमें 11 फुट ऊंचे रथ में श्री जगन्नाथ स्वामी, श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा की सुसज्जित प्रतिमाएं विराजमान होगी तथा रथ को श्रद्धालु एवं भक्तजनों द्वारा चलाया जाएगा। रथ यात्रा में इस्कॉन से जुड़े भक्त यात्रा मार्ग में संकीर्तन करते हुए चलेंगे। जगह- जगह श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा।       रथ यात्रा सूरज जी का बड़, बुलबुल के चबूतरे से होती हुई सदर बाजार, इंदिरा मार्केट, अहिंसा सर्किल से कोटा रोड़, सूर्यमल मिश्रण चौराहा से भूतेश्वर महादेव के सामने से गुजरती हुई वैष्णो देवी मंदिर खोजा गेट रोड पर संपन्न होगी, जहां  वैष्णो माता मंदिर समिति द्वारा भगवान जगन्नाथ जी, बलराम जी के साथ बहन सुभद्रा जी की महा आरती के साथ प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी भानु न्याति, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप वधवा, अकिंचन गौर प्रभु, शूलेश प्रभु, रवि प्रभु, दिलीप शर्मा, धीरज पांडे, विक्रम सिंह, शिव नायक आदि शामिल हुए।