श्मशान के रास्ते से अतिक्रमण हटाया

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

श्रीमाधोपुर 

तहसीलदार श्रीमाधोपुर जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा राजस्व ग्राम सांवलपुरा तंवरान के खसरा नंबर 726/420 रकबा 0.035 हैक्टेयर जो कि ग्राम की आबादी को शमशान भूमि से जोड़ता है, पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाकर रास्ता सुचारू किया गया। गौरतलब है कि राजस्व ग्राम सांवलपुरा तंवरान में स्थित श्मशान भूमि की ओर जाने वाले सरकारी रास्ते पर रूडी डालकर व खंभियां लगाकर अतिक्रमण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार श्रीमाधोपुर को ग्राम पंचायत के माध्यम से की थी, जिस पर न्यायालय उपतहसीलदार अजीतगढ़ के निर्णय दिनांक 19.3.24 द्वारा अतिक्रमी मूसाराम गुर्जर व प्रभू राम शर्मा के विरुद्ध बेदखली के आदेश जारी किए गए थे। अतिक्रमण हटने पर ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।