सैमसंग ने अपने सालाना इवेंट Galaxy Unpacked 2024 में अपने लेटेस्ट फोन फोल्डेबल डिवाइस को लॉन्च कर दिया है।Samsung Galaxy Z Fold 6 को गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 का सक्सेसर है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। यहां हम आपको बताएंगे कि नया फोल्ड डिवाइस पुराने फोल्ड 5 मॉडल से कैसे बेहतर है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

सैमसंग ने धमाकेदार एंट्री के साथ अपने Galaxy Z Fold 6 डिवाइस को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का फोल्डेबल फोन है, जिसे Galaxy Unpacked 2024 इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है। इवेंट में कंपनी ने अपने कस्टमर्स को लिए फ्लिप फोन को भी पेश किया है।

फोल्ड डिवाइस में आपको दो डिस्प्ले और Snapdragon8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें 50MP Wide-angle कैमरा के साथ दो फ्रंट कैमरा मिलते हैं। यहां हम जानेंगे कि नया Z Fold 6 कंपनी के पुराने फोल्डेबल फोन यानी गैलेक्सी Z Fold 5 से कैसे बेहतर है। Z Fold 5 और Fold 6 के बारे में जानने से पहले इनकी कीमतों के बारे में जान लेना भी जरूरी है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Galaxy Z Fold 5- कीमत

  • सबसे पहले कीमत की बात करते हैं तो सैमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड 5 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया था।
  • इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,54,999 रुपये, 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 164,999 रुपये और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 184,999 रुपये रखी गई।
  • Galaxy Z Fold 6 की बात करें तो इसे भी तीन स्टोरेज ऑप्शन में लाया जा रहा है। इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 164,999 रुपये, 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 176,999 रुपये और 12GB रैम+ 1TB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 200,999 रुपये तय की गई है।