जीतेन्द्र रजक -: पन्ना जिले के गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पटना कला निवासी सतीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शंकरगढ़ ग्राम पेट्रोल पंप के पास रात्रि के समय तेज रफ़्तार चार पहिया कार ने भैंसों को टक्कर मार दी जिससे दो भैंसों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक भैंस घायल हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी क्रमांक एमपी 19 सीसी 1733 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर भैंसों को टक्कर मारी जिससे सतीश शर्मा एवं भोलू बर्मन की भैंस की मौत हो गई जबकि एक भैंस घायल है