कोटा ज़िले के डिंगसी के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में एक शिक्षिका की लापरवाही स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चो पर भारी पड़ गई। दरअसल शिक्षिका आशा गुप्ता अपनी नई कार को स्कूल परिसर में लगे पेड़ की छाया में खड़ी कर रही थी। तभी पेड़ की छाव के नीचे तीसरी कक्षा के करीब 15 बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान शिक्षिका लापरवाही से अपनी कार को बेक में लेकर आई और पढ़ाई कर रहे बच्चो को रौंदते हुए पिल्लर से जा टकराई। अचानक हुए हादसे के बाद बच्चो में भगदड़ मच गई। वही जीविका और बरखा कार के नीचे दब गई। जिनको गम्भीर चोटें आई है। कार के टकराने की तेज आवाज सुन कक्षाओं में पढ़ाई करवा रहे अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहूंचे। जिन्होंने कार के नीचे दबी दोनो बच्चियों को बाहर निकालकर झालावाड़ अस्पताल पहुँचाया।