कोटा - लालसोट मेगा हाईवे पर हो रहे गड्ढे से बाइक सवार फिसल कर हो रहे चोटिल केशवरायपाटन
लालसोट मेगा पर जगह-जगह पर गड्ढे पड़े हुए हैं व सड़क उखड़ी हुई है। जिससे बाइक सवार फिसल कर चोटिल ग्रस्त हो रहे हैं। वाहन चालकों ने बताया कि कोटा - लालसोट मेगा हाइवे पर आए दिन बाइक सवार फिसल जाते है लेकिन संबंधित विभाग द्वारा सड़क पर हो रहे गड्ढे की मरम्मत नहीं कि जा रही है। जिससे रात के अंधेरे में वाहन चालकों को दिखाई नहीं पड़ता है जिससे दुर्घटना हो जाती है। गामछ पुलिया पर सड़क उखड़ रही हैं इसको ठीक करने के लिए कई बार अवगत करवाया लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इस जगह से प्रशासन के अधिकारी व राजनेता भी निकलते हैं लेकिन किसी भी ध्यान नहीं गया है।