रावतभाटा के केंद्रीय विधालय मे न. 3 मे करीब 4 फिट लम्बा कोबरा साँप आ जाने से हड़कंप मच गया जिस समय साँप विधालय मे आया उस समय स्कूल मे सेकड़ो मासूम बच्चे मौजूद थे जो इतने बड़े कोबरा साँप को देखते ही दहशत मे आ गए वही विद्यालय मे साँप आने की सुचना चेतक मार्किट निवासी अजहर अंसारी ने वाइल्ड एनिमल्स रेस्क्यू एसोसिएशन टीम के मेनेजिंग ट्रस्टी मो. आसिफ टीपू आमिर खान को दी इसके बाद टीम के ताहिर खान को मौके पर भेजा गया ताहिर खान ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर कोबरा साँप का सुरक्षित रेस्क्यू किया साँप इस दौरान विद्यालय की दिवार मे जा घुसा था जहाँ से उसे रेस्क्यू किया गया वही साँप को वन विभाग के निर्देशानुसार वन क्षेत्र मे छोड़ा गया साँप पकडे जाने तक विद्यालय के पास सेकड़ो लोगो व बच्चों की भीड़ जमा हो गई साँप पकड़े जाने के बाद सबने राहत की साँस ली
रावतभाटा के केंद्रीय विधालय मे निकला 4 फिट लम्बा कोबरा साँप बच्चो मे फैली दहशत वाइल्ड एनिमल्स रेस्क्यू एसोसिएशन टीम ने किया कोबरा साँप का रेस्क्यू
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/07/nerity_fd2ffdcba37e9bdebe2f2c5af2325fe3.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)