श्रीमाधोपुर
एसबीएन पीजी महाविद्यालय श्रीमाधोपुर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स व एनसीसी कैडेट्स ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। एन एस एस यूनिट प्रथम कार्यक्रम प्रभारी श्री ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय निदेशक डॉ मुकेश कुमार बल्डवाल, प्राचार्य डॉ एसके जाट , राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मोनिका शर्मा, दीपक सैनी , धर्मेंद्र जितारवाल, बनवारी लाल जितरवाल महाविद्यालय कार्मिकों के सानिध्य में एनएसएस तथा एनसीसी के संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एस के जाट ने विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण के संबंध में बताते हुए कहा कि हम सब अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्राणी जगत को संरक्षित कर सकते हैं।
वृक्षारोपण में राजू बागवान के नेतृत्व मे पेड़ों के लिए खाद और मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों का समावेश करते हुए पौधारोपण करवाया गया है। महाविद्यालय एनसीसी जीसीआई अनिता दूसाद ने एनसीसी कैडेट्स को एक पेड़ मां के नाम की शपथ दिलाकर अनुशासित होकर पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।