पोलाईकलां गांव में किशोर को पेड़ से जामुन तोड़ना महंगा पड़ा पेड़ से गिरने से गम्भीर घायल एमबीएस अस्पताल में भर्ती

कोटा

जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र के पोलाई कलां गांव में आज एक किशोर को पेड़ से जामुन तोड़ना उस वक्त भारी पड़ गया जब पेड़ की डाली टूटने से वह 20 फ़ीट की ऊँचाई से नीचे गिर गया।घटना में गम्भीर घायल किशोर को एमबीएस अस्पताल लाया गया जहाँ इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है। गोलू पुत्र रमेश गांव में अपने मित्रों के साथ पेड़ से जामुन तोड़ रहा था कि यह हादसा हुआ। उसे परिजन तुरन्त एमबीएस अस्पताल लाये। घटना में किशोर के हाथ पैर टूट गए।वही सिर में चोट आई है।फिलहाल किशोर की हालत गम्भीर बनी हुई है।