रामगंजमण्डी के चेचट को राजस्थान आम बजट की घोषणा में जनरल कॉलेज की सौगात मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। इसके चलते क्षेत्रवासियों ने मंत्री मदन दिलावर का आभार जताया है। बता दे कि तहसील में 98 राजस्व ग्राम एवं 18 ग्राम पंचायत लगती है। इस बजट में चेचट में महाविद्यालय खोलने की घोषणा होते ही चेचट क्षेत्र में एक खुशी की लहर दौड़ गई चेचट के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को शिक्षा व पंचायत मंत्री मदन दिलावर ने ध्यान में रखकर पुरी की ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के बच्चों को झालावाड़ कोटा रामगंज मंडी जाना पड़ता था। कॉलेज खुलने पर अब उच्च शिक्षा भी चेचट मिलेगी।