बून्दी जिले के तालेड़ा तहसील के जलोदी टीकरिया कलां में लगेगा इथेनॉल संयंत्र, मिलेगा रोजगार। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जलोदी में पेट्रोलियम इंधन के रूप में बायोमास इथेनॉल का संयंत्र लगाने की मंजूरी ओएसिस ग्रीनफ्यूल प्राइवेट लिमिटिड को मंजूरी दे दी है। सरकार ने एनवायरमेंट फ्रेंडली फ्यूल के रूप में इथेनॉल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इस संयंत्र को मंजूरी दी है। संयंत्र के लगने से जहां क्षेत्र के करीब 500 लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं कृषि क्षेत्र को भी लाभ होगा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

केंद्र सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए इथेनॉल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। इस संयंत्र की मंजूरी के लिए कंपनी काफी समय से प्रयास कर रही थी। इथेनॉल को जलोदी में तैयार कर इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम ओर हिंदुस्तान पेट्रोलियम को सप्लाई किया जाएगा। कंपनी के एक्जीक्यूटिव बाबू लाल चौधरी ने बताया कि पर्यावरण में कार्बन की मात्रा कम होगी और कृषि क्षेत्र को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। इथेनॉल को राइस वेस्टेज ग्रेन, ज्वार, बाजरा ओर मक्का से तैयार किया जाएगा। सरकार ने एक लाख अस्सी हजार लीटर क्षमता के प्लांट को मंजूरी दी है।