जम्मू के कठुआ में बीते दिन हुए आतंकी हमले में देश ने अपने पांच वीर जवानों को खो दिया है. जबकि पांच जवान घायल हुए हैं. आतंकियों की खोजबीन के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. आतंकियों ने यह हमला ऐसे समय पर किया, जब सुरक्षाबल कठुआ के बडनोटा में तलाशी अभियान चला रहे थे. तभी आतंकियों ने घात लगाकर सैनिकों की गाड़ी पर हमला कर दिया.
सूत्रों की मानें तो बडनोटा गांव में रोड कनेक्टिविटी सही नहीं है. यहां वाहन दस से पंद्रह किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार पर वाहन नहीं चला सकते. ऐसे में आतंकियों ने इस इलाके की पहले रेकी कर रखी थी और फिर घात लगाकर सेना की गाड़ी को निशाना बनाया.
जम्मू के कठुआ आतंकी हमले में एनआईए की टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची है. स्थानीय टीम के साथ अपने स्तर पर एनआईए जांच करेगी.