राजस्थान सरकार द्वारा आज घोषित बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य रूपेश शर्मा ने कहा कि बूँदी सिलोर नमाना गरडदा भोपतपुरा स्टेट हाईवे निर्माण हेतु 184 करोड़ रुपये, कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण की मंज़ूरी, बिजासन माता जी एवं बून्दी में रोप वे की मंज़ूरी एवं पाँच वर्ष में 4, लाख युवाओं को भर्ती देने सहित किसानों, महिलाओं, ग़रीबों को आवास व बुनियादी सुविधाएँ देने सहित विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यों से बूँदी ज़िले एवं प्रदेश में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा ।

बूंदी में जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर हमने कांग्रेस सरकार के शासन में जनांदोलन द्वारा काफ़ी संघर्ष किया किंतु कांग्रेस सरकार ने इन मरती सड़क निर्माण की और ध्यान नहीं दिया और वो इन महत्वपूर्ण सड़को को नहीं बनवा पायी ये जनता की बहुप्रतीक्षित माँग थी जो अब भाजपा शासन में पूरी होगी और आम जनता को राहत मिलेगी । रोप वे निर्माण बूंदी पर्यटन के विकास की दिशा में अच्छी पहल हैं। इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दौनों का भाजपा कार्यकर्ता हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं.