डिप्टी सीएम दीया कुमारी बतौर वित्त मंत्री आज राजस्थान का बजट पेश करेंगी। राजस्थान विधानसभा में राज्य का बजट पेश होगा। बजट में राजस्थान की आशा और सपनों की तस्वीर ही नहीं बल्कि भविष्य के विकास की बुनियाद को लेकर भावना समाहित होगी। इसी कड़ी में प्रमुख घोषणाएं होने के आसार है। भजनलाल सरकार का पूरा जोर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती पर रहेगा। मेट्रो के विस्तार के बारे में बजट में घोषणा संभव है। विद्याधर नगर तक इसे बढ़ाया जा सकता है। सरकार का 2025 में रिफाइनरी फंक्शनल करने का लक्ष्य है। ऐसे में इसे लेकर भी बजट में बड़ी घोषणा हो सकती है। जयपुर और अन्य जगहों पर एलिवेटेड रोड और पुल के लिए भी घोषणा संभव है। ERCP में नये इलाके जोड़े जाने की घोषणा हो सकती है। अभी 13 जिलों के मौजूदा इलाके में विस्तार करने की घोषणा हो सकती है।।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं