देश के सभी राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। भीषण गर्मी से जूझने के बाद बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है। लेकिन कई जगहों पर यह बारिश आफत बनकर आई है। कुछ राज्यों में भारी बारिश और इससे संबंधित घटनों में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट किया है। ​देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, बिहार सहित पहाड़ी इलाकों को मिलाकर 20 राज्यों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज मानसून ट्रफ समुद्र तल से जैसलमेर, भीलवाड़ा, रायसेन, राजनांदगांव, पुरी से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के मध्य तक जा रही है। आने वाले दिनों में अधिकांश राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने से कई जगह बाढ़ के हालात बन सकते है। बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश से नदियां उफान पर है। मौमस विभाग का कहना है कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार है। यूपी और बिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।