किआ का भारत में सबसे अधिक ग्रो करने का सारा श्रेय किआ सोनेट को दिया जा सकता है। इसके साथ-साथ किआ ने सोनेट की पूरी रेंज में टीपीएमएस और 4 एयरबैग को स्टैंडर्ड के रूप में ऑफर करती है।
KIA ने कुछ ही साल पहले भारतीय बाजार में अपनी एंट्री मारी थी। लुक और डिजाइन के मामले में ये गाड़ी काफी शानदार है। वहीं कीमत के मामले में भी किआ सोनेट काफी सस्ती है। भारत में ईवी मिलाकर किआ के कुल चार प्रोडक्ट है, जिसमें किआ सोनेट, किआ कैरेंस, किआ सेल्टॉस और किआ ईवी6 शामिल है। सेल्स के लिहाज से देखा जाए तो किआ सोनेट कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार है।
किआ इंडिया अप्रैल 2023 में मजबूत बिक्री प्रदर्शन दर्ज करने में कामयाब रही क्योंकि कंपनी भारत में मजबूत YoY और MoM बिक्री प्रदर्शन दर्ज करने में सफल रही। इस सेल में किआ सोनेट का सबसे बड़ा योगदान है। आइये जानते हैं क्या है इसमें खास।
किआ सोनेट की खासियत
Kia Sonet का इंटीरियर ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए काफी आरामदायक है। Sonet में वेंटिलेटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीटें दी हैं, जो कि इस सेगमेंट में पहली बार है। इसमें कंपनी ने 10.25 इंच का कनेक्टेड पैनल टायप HD टचस्क्रीन के साथ इन्फोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम दिया है।Sonet के एंट्री लेवल ट्रिम, HTE में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और साइड एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ-साथ किआ ने सोनेट की पूरी रेंज में टीपीएमएस और 4 एयरबैग को स्टैंडर्ड के रूप में ऑफर करती है। HTE वेरिएंट में व्हाइट स्टिचिंग और रियर सीट फोल्डिंग नॉब के साथ सेमी-लेदर सीट भी मिलती है।
किआ सोनेट के HTK ट्रिम की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं देखा गया है, हालांकि HTK+ (टर्बो iMT वेरिएंट) में अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट दिया गया है। इससे पहले, ये अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाएं केवल HTX और हाई ट्रिम्स पर उपलब्ध थीं।
कितनी है कीमत
अब 2023 Kia Sonet को 7.79 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचा जाएगा, जो कि 14.89 लाख रुपये तक जाती है।