राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया विद्यार्थी परिषद का 76 वा स्थापना दिवस
श्रीमाधोपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीमाधोपुर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया।
नगर मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शुरू से ही अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाता आया है, विद्यार्थी दिवस के अवसर पर राजकीय मानपुरिया संस्कृत महाविद्यालय में कार्यकर्ताओं व महाविद्यालय के छात्रों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया व इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में 21 वृक्ष लगाए गए और 80 वृक्ष छात्र-छात्राओं को भेंट किए गए तथा उनका शपथ दिलाई गई कि वह सभी भेंट किए गए वृक्ष को गोद लेकर उसका पोषण व देखभाल करेंगे।
इस अवसर पर प्रांत सहमंत्री क्षितिज पारीक द्वारा छात्र-छात्राओं व कार्यकर्ताओं को बौद्धिक प्रदान किया गया व विद्यार्थी परिषद के आयाम कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पूर्व विभाग संयोजक हिमांशु कसेरा, आरएसएस नगर विस्तारक मोहन सिंह, इकाई अध्यक्ष जतिन बागोरिया, हितेश शर्मा, गुलशन चौहान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।