जिला मुख्यालय बूंदी के तत्वाधान में सत्र 2024-25 की जिला कार्यकारिणी बैठक दिनांक 08.07.2024 को आयोजित की गईं।

सी.ओ.स्काउट सुरेन्द्र मेहरड़ा ने बताया कि 08.07.2024 को जिला कार्यकारिणी की बैठक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री महावीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। CDEO सा. व ASOC दिलीप कुमार माथुर, CBEO श्री सतीश जोशी, ACBEO युवराज सिंह का स्काउट परंपरा के अनुसार स्कार्फ पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। 

सी.ओ. गाइड मधुकुमारी द्वारा सत्र 2025-24 की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया व पिछली कार्यकारिणी का कार्यव्रत पडा गया।

जिला कार्यकारिणी में सत्र 2024-25 वार्षिक कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। सत्र 2024-25 का प्रस्तावित बजट पेश किया गया। जिला अधिवेशन की प्रस्तावित दिनांक 8 अगस्त रखी गई तथा जिता रैली नवम्बर माह में करना सर्वसम्पति से प्रस्तावित की गई।

ASOC महोदय ने कहा कि स्का. गा के आजीवन सदस्य बनाया जाये तथा स्का. गा. रोवर रेंजर को राष्ट्रपति अवार्ड तक पहुॅॅचाया जाये। CBEO श्री सतीश जोशी ने कहा कि जिला अधिवेशन - व जिला रैली सभी मिलकर सम्पन्न करेगे। बून्दी जिले में स्काउट गाइड की संख्यात्मक व गुणात्मकता में वृद्धि करेंगे।