पत्नी की याद मे भामाशाह ने करवाया विधालय में टिन शेड का निर्माण 

करीब आठ लाख की लागत से बनवाया टेन शेड   

गांव के भामाशाह भवानी सिंह शेखावत ने करवाया निर्माण 

विधालय के कार्यों में होगी सुगमता 

श्रीमाधोपुर के निकटवर्ती ग्राम जोरावर नगर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांव के भामाशाह भवानी सिंह शेखावत पुत्र श्री लाल सिंह शेखावत ने अपनी धर्मपत्नी कमलेश कंवर की स्मृति में एक वृहद टिन शेड का निर्माण करवाया शेखावत ने बताया की विधालय के वरिष्ठ अध्यापक भूपेंद्र गौतम ने विधालय में प्रार्थना सभा के लिए टेन शेड निर्माण का आग्रह किया था जिसपर लगभग 8 लाख की लागत से उनके द्वारा इस टिन शेड का निर्माण करवाया गया टेन शेड का कार्य पूर्ण हो गया है जल्द भामाशाह की और से टेन शेड का काम में लेने के लिऐ उद्घाटन करवाकर विद्यालय परिवार को सुपुर्द करेगें जिससे छात्र छात्राओं को प्रार्थना स्थल पर धूप और बारिश से परेशान नही होना पड़ेगा 

साथ में विद्यालय बनवाए गए टेन शेड को अपने ओर भी कई कामों में ले सकेंगे 

भामाशाह समय समय पर गांव में विकास कार्य करवाते रहते है इससे पूर्व में गांव में प्रवेश मार्ग पर एक विशाल प्रवेश द्वार का निर्माण शेखावत द्वारा करवाया गया था 

इस अवसर पर विधालय की उपप्रधानचार्या सोनू सिलोलिया और स्टाफ ने शेखावत का आभार व्यक्त किया है