दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में गुरुवार सुबह आंतकवादियों ने एक और मजदूर पर गोलीबारी की। इस हमले में मजदूर घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।पुलिस के मुताबिक घायल उत्तर प्रदेश का शुभम कुमार (19) है। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में आतंकियों की तलाश करने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।उधर, श्रीनगर में गनबाग इलाके में एक गैर कश्मीरी युवक का शव मिला है। पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति बंगाल का रहने वाला एमडी जाहुद है।पिछले एक हफ्ते में गैर कश्मीरियों पर हुआ यह तीसरा हमला है। इससे पहले 20 अक्टूबर को गांदरबल और 18 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था।लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए राजभवन में आज हाई लेवल मीटिंग होने वाली है। जिसमें नॉर्थ विंग कमांडर, जम्मू-कश्मीर DGP, कोर कमांडर और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे।
 
  
  
  
   
   
  