Karnataka gang attack police कर्नाटक में किसी एक्शन फिल्म की तरह पुलिस को चकमा देने का मामला सामने आया है। गडग जिले में बदमाशों का एक गिरोह पुलिस के काफिले पर ही हमला कर लूट के आरोपी को ही छुड़ा ले गया।
पुलिस के अनुसार, गिरोह ने गडग रेलवे ब्रिज के पास कोप्पल जिले से गंगावती पुलिस के काफिले पर हमला किया और आरोपी अमजद अली ईरानी को लेकर भाग निकले।