आओ मिलकर पेड़ लगाए अभियान के तहत किया पौधारोपण
नैनवां विद्या सुधा वेलफेयर फाउंडेशन ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुरा में प्राकृतिक सुंदरता प्राकृतिक आवश्यकता को मध्य नजर रखते हुए। मिलकर पेड़ लगाए अभियान के तहत अनेक प्रकार के 100 से अधिक पौधे विद्यालय प्रांगण में लगाए। जिसमें अशोक, हरि पंप,क्रिसमस ट्री,जामुन, नीम,बड़ ,पीपल, कलाकंद आदि के पौधे कलाकंद आदि के पौधे शामिल है।इस कार्य में संस्था के प्रांजल धापड़धींगा, अंकित मारवाड़ा ,विवेक बजाज, पंकज साहू,वैभव सोगानी विद्यालय के प्रधानाचार्य सरोज मीणा, जगदीप सिंह सोलंकी व आसाराम अन्य शिक्षको ने सहयोग प्रदान किया।