Vivo ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन्हें किफायती बजट के भीतर लॉन्च किया गया है। ये आज यानी 8 बजे से बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो रहे हैं। इन्हें तीन-तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है। इन फोन्स को Y सीरीज के तहत भारत में लॉन्च किया गया है। आइए इनके स्पेक्स के बारे में जानते हैं।

स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपनी Y सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Vivo Y28s और Y28e के नाम से लाए गए दोनों ही फोन किफायती सेगमेंट में लॉन्च किए गए हैं।

दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक के ही चिपसेट से लैस हैं। इनमें पावर के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

Vivo Y28s और Y28e भारत में लॉन्च

वीवो वाई28एस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लेकर आया है। जिसमें 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB शामिल हैं। इनकी कीमतें क्रमश: 13,999 रुपये, 15,499 रुपये और 16,999 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन आज (8 जुलाई, 2024) से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और देश के सभी रिटेल स्टोर पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। Y28s विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल के साथ आता है। जबकि Y28e विंटेज रेड और ब्रीज ग्रीन रंग में आया है।