भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से जल्द ही Compact Sedan Car के तौर पर नई जेनरेशन Maruti Dzire को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस कार के लॉन्च से पहले बुकिंग (2024 Maruti Dzire Pre-Booking) को शुरू कर दिया गया है। कितने रुपये देकर इसे बुक करवाया जा सकता है। मारुति कब इस कार को लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं।
भारत में मारुति की ओर से कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Dzire की नई जेनरेशन को लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कंपनी की ओर से इसे लॉन्च करने से पहले बुकिंग (2024 Maruti Dzire Pre-Booking) को शुरू कर दिया गया है। कितने रुपये में इसे बुक करवाया जा सकता है। कब इसे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के समय इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
शुरू हुई बुकिंग
मारुति की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर ऑफर की जाने वाली डिजायर की नई जेनरेशन को लाने की तैयारी पूरी हो गई है। कंपनी की ओर से इसके लॉन्च से पहले बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। आधिकारिक तौर पर नई जेनरेशन Maruti Dzire के लिए 11 हजार रुपये में बुकिंग (2024 Dzire Pre Booking Amount) करवाई जा सकती है। यह बुकिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए हो रही है।