राष्ट्रीय स्तरीय टीम दुवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा नया गांव का सोमवार को गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत निरिक्षण किया गया! सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने बताया की दिनाक 8-7-2024 से 9/7/24 तक राष्ट्रीय स्तर की टीम बड़ा नया गांव पिएचसी का
निरीक्षण करेगी जिसमें संस्था के अलग-अलग छ: डिपार्मेंटों ओपीडी, आईपीडी, लैब, लेबर रूम, नेशनल प्रोग्राम, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन का गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत निरक्षण किया जाए गा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी सामर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का एसेसमेंट है जिसमे 70% अंक संस्था प्राप्त कर लेती है तो आगामी 3 साल तक तीन लाख रुपए प्रत्येक साल मिलते हैं जिसमें 25 परसेंट स्टॉफ इंसेंटिव होता है तथा 75 परसेंट संस्थान का कायाकल्प करने में काम आते हैं ।
राष्ट्रीय स्तर से आई टीम में डॉक्टर पंकज वत्स,डॉक्टर नीलम सिद्दीकी , द्वारा पिएचसी का निरीक्षण किया गया । सोमवार एवं मंगलवार को होने वाले निरिक्षण की रिपोर्ट टीम द्वारा भारत स्तर पर प्रेषित की जाएगी। डॉ सामर ने बताया की गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत बड़ा नया गांव बूंदी जिले की चौथी पीएचसी है जिसका राष्ट्रीय स्तर का असेसमेंट किया जा रहा है!