पिरामिड बनाना भी शारीरिक सौष्ठव का अंग - अभयदेव शर्मा
बून्दी। आर्य वीर दल सेवा समिति द्वारा आयोजित वैदिक संस्कार योगाभ्यास एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के 19वें दिन खेल संकुल में शारीरिक शिक्षक व एनआईएस वुशु कोच सुरेश कुमार वर्मा ने नियमित व्यायाम, पीटी, दौड़, वुशु व बाक्सिंग का अभ्यास कराया। शिविर संयोजक अभयदेव शर्मा ने शिविरार्थियों को दंड-बैठक सहित शारीरिक मजबूती के व्यायामों का अभ्यास कराया। इसके पश्चात पतंजलि योग समिति अध्यक्ष हेमालाल मेघवंशी ने हवन कराकर योग प्राणायाम सत्र का शुभारंभ किया। हवन में मनजीत कौर, रितु राणावत, मोहिनी राठौर, सत्यनारायण राठौर, रमेश भारद्वाज, सत्यनारायण महावर, सुनील कुमार तिवाड़ी आदि ने वैदिक मंत्रों से आहुतियां दी। शिविर संयोजक अभयदेव शर्मा ने शिविरार्थियों को पिरामिड कला के महत्व बताते हुए इसे शारीरिक सौष्ठव में सहायक बताया। इसके बाद संगीतमय सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, चंद्र नमस्कार, भूमि नमस्कार का अभ्यास कराया। बालक बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार के पिरामिड का भी प्रदर्शन किया। वरिष्ठ योग साधक राधेश्याम साहू व योग शिक्षक अनुराग शर्मा ने आसन प्राणायाम करवाया।
समापन समारोह आज
शिविर का समापन समारोह कल सायं 6 बजे गणेश बाग हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला में होगा। समापन समारोह में शिविरार्थी बालक बालिका शिविर में सौखी गई कलाओं योगासन, पिरामिड, बॉक्सिंग, वुशु, लाठी, तलवार आदि का प्रदर्शन करेंगे। समारोह के आमंत्रित अतिथि जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, जिला वन अधिकारी रामगढ़ विषधारी टाइगर अभ्यारण्य संजीव शर्मा व आर्यवीर दल के संभागीय पदाधिकारी होंगे। शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य सत्यनारायण माहेश्वरी, भावभट्ट अखाड़े के तरूण राठौर, मुकेश कुमावत, अमित शर्मा, चंद्रप्रकाश राठौर, हुकुमचंद शर्मा, विकास दीक्षित, सीताराम चौधरी, ओमप्रकाश कहार, दिनेश सुमन, सूर्यकांता राणावत, रीना जिंदल, नेहा शर्मा, निशा मीणा, अंजू जैन, स्वयंप्रभा तिवाड़ी, रत्नेश खींची आदि उपस्थित रहे।