श्री चारभुजा नाथ मंदिर, श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर पर रथ यात्रा महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास से जय कारे लगाते हुए मनाया श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की शाम को 5:30 बजे श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर भगवान की छवि को रथ मैं विराजित किया मंदिर के महंत गोविंद पारीक ने आरती उतार कर श्रद्धालु एवं भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया ।जन जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर रथ पर लड्डू गोपाल को बिठाया तथा पंडित पूर्ण चतुर्वेदी ने उनकी आरती उतार कर चवर् से हवा की तथा श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों द्वारा मंदिर परिसर की भजन गाते हुए जयकारे लगाते हुए सात परिक्रमा करवाई इस मौके पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने रथ पर विराजित ठाकुर जी को विचरण करवाया तथा उन्होंने इस मौके पर कहां की में भाग्यशाली हु कि मुझे जन जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ के रथयात्रा महोत्सव में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ