नयागांव इलाके में अंडे का शौकीन एक भारी भरकम कोबरा एक घर में घुस गया,,,

 कोबरा ने घर में रखें दो अंडों को निवाला बनाया और डिब्बे के पीछे जाकर छुप गया,, 

कोबरा को एक दिन पहले ही भगाया था लेकिन अंडे का इतना शौकीन है कि वह फिर लौट आया और घर के अंदर घुस गया,,

करीब साढ़े पांच फीट लंबे ब्लैक कोबरा को देखकर परिवारजन दहशत में आ गए और घर से बाहर निकल गए,, कोबरा भी फन फैलाकर घर के अंदर ही बैठ गया ,,

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्नैक केचर ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया और लाडपुरा के जंगल में आजाद किया,,,

 नयागांव के सुंदर नगर निवासी निर्मल वर्मा मुर्गी पालन और गाय पालन का व्यवसाय करता है,,

 मुर्गी पालन के चलते कई अंडे घर में रखे हुए थे,,

 कोबरा ने घर में घुसकर अंडे को निवाला बनाया और वही छिप गया,,

 गनीमत रही की कोबरा ने गायों पर हमला नहीं किया,,

 मौसम में बदलाव के साथ ही कोबरा सहित अन्य जंगली जीव जंतुओं का खतरा बढ़ता जा रहा है