श्री यतीन्द्र शर्मा और कु. दीप्ति मेवाड़ा देश के अग्रणी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,कोटा महानगर के क्रमशः महानगर अध्यक्ष एवं महानगर मंत्री के रूप में सत्र 2024-25 हेतु   निर्वाचित हुए हैं । यह घोषणा आज अभाविप प्रान्त कार्यालय,कोटा से की गई  अभाविप कार्यालय से आज चुनाव अधिकारी डॉ. रामावतार मेघवाल द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार उपरोक्त दोनों पदों का कार्यकाल एक वर्ष रहेगा एवं दोनों पदाधिकारी दिनांक 09 जुलाई 2024 को होने वाली महानगर परिषद में अपना पदग्रहण करेंगे। श्री यतीन्द्र कुमार शर्मा,आपकी शिक्षा M.sc वनस्पतिशास्त्र तक हुई है । वर्तमान में आप राजकीय विद्यालय, जालखेड़ा प्रधानाध्यपक पद पर कार्यरत है । अभाविप के शिक्षक कार्यकर्ता के रूप मे आपने सह जिला प्रमुख एवं जिला प्रमुख कोटा जिला दायित्वों का निर्वाहन किया है। आप वर्ष 1991 से अभाविप के सम्पर्क में है । आप अभाविप कोटा महानगर के अध्यक्ष के रूप में पुन: निर्वाचित हुए हैं। कु.दीप्ति मेवाड़ा, आपकी शिक्षा एमकॉम अंतिम वर्ष में चल रही है, वर्तमान में आप राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय की निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष एवं प्रान्त कार्यसमिति सदस्य है । आपका विद्यार्थी परिषद से संपर्क 2019 से है । पूर्व में आप महाविद्यालय इकाई सचिव, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष, महानगर सहमंत्री,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य रही है । आप सत्र 2024-25 के लिए अभाविप कोटा महानगर के मंत्री के रूप में निर्वाचित हुई है ।