जगन्नाथ के भात, जगत पसारे हाथ... इन जयकारों के साथ निकली रथयात्रा
रथ यात्रा महोत्सव पर रथ में विराजे भगवान रंगनाथ जी महाराज

बून्दी। जगन्नाथ के भात, जगत पसारे हाथ... इन जयकारों के साथ आराध्य श्री रंगनाथ, वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल मंदिर सहित शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां मंदिरों में आराध्यों ने रथ में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। सीी पुष्प मालाओं से सुसज्जित मंदिरों में आराध्यों की विशेश पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर भगवान के जयकारों के साथ भजन कीर्तन के दौर चलते  रहे।
श्री रंगनाथ सेवा समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की रथ यात्रा महोत्सव के अवसर पर प्रातः 11ः00 बजे वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल जी मंदिर पर पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा ने गोपाल लाल जी को नए वस्त्र धारण करवाएं। यहां श्री गोपाल लाल जी महाराज को पुष्प मालाओं से सुसज्जित रथ पर विराजित कर चारों दिशाओं में भ्रमण करवाया गया और चारों दिशाओं पर उनकी आरती उतारी गई। इस मौके पर भानु शर्मा, सुशील कासट, जितेंद्र तिवारी, देवेंद्र सरोया, सत्यनारायण अग्रवाल, हनुमान शर्मा सहित महिलाओं एवं पुरुषों ने भगवान के रथ को हांका तथा भगवान के जयकारों के साथ भजन कीर्तन करते रहे। यहां पर आमरस, मूंग एवं चने की भीगी हुई दाल का प्रसाद वितरित किया।
श्री रंगनाथ भगवान के दर्शन कर की बूंदी की खुशहाली की कामना  

बूंदी के आराध्य श्री रंगनाथ मंदिर पर दोपहर 12ः30 बजे श्री रंगनाथ जी, श्री गोविंद नाथ जी, श्री पीतांबर जी की प्रतिमाओं को रथ में विराजमान किया तथा रथ को पुष्पों से सजाया गया प्रतिमाओं को नए वस्त्र भी धारण कराए गए।
श्री रंगनाथ मंदिर में बूंदी के पुलिस कप्तान हनुमान प्रसाद मीणा ने परिवार जनों के साथ मंदिर पहुंचकर बूंदी के आराध्य श्री रंगनाथ भगवान के दर्शन कर बूंदी की खुशहाली की कामना की तथा रथ को चारों दिशाओं में सभी परिवार जनों, श्रद्धालु एवं भक्तजनों के साथ परिक्रमा करवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के अवसर पर बूंदी की आराध्य श्री भगवान रंगनाथ जी के दर्शन करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ जो की मेरे लिए अनमोल क्षण है।      
पुजारी पंडित गणेश शर्मा, पुजारी पंडित मुकेश शर्मा, पुजारी रघुनंदन राज मुखिया ने भगवान को चारों दिशाओं में भ्रमण करवाकर आरती उतार कर सामूहिक रूप से आर्तियां गाई गई इस मौके पर पूर्व पार्षद विजय शंकर टेलर, विश्व ब्राह्मण संगठन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश तलवास, शिक्षाविद राजेश बाबू, डॉ सतीश शर्मा, प्रभु श्रृंगी, काफी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तजनों ने श्री रंगनाथ के जयकारे लगाते हुए भगवान की विभिन्न प्रकार की आर्तियां गाकर भगवान को रिझाया तथा लड्डू एवम परंपरागत रूप से मूंग एवम चने की भीगी हुई दाल का प्रसाद वितरित किया गया।


वहीं श्री चारभुजा नाथ मंदिर, श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर पर रथ यात्रा महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास से जय कारे लगाते हुए मनाया गया। शाम को 5ः30 बजे श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर भगवान की छवि को रथ में विराजित कर मंदिर के महंत गोविंद पारीक ने आरती उतार कर श्रद्धालु एवं भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया। जन जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर  रथ पर लड्डू गोपाल को बिठाया तथा पंडित पूर्ण चतुर्वेदी ने उनकी आरती उतार कर चंवर ढुलाएं। श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों द्वारा मंदिर परिसर में रथयात्रा को भजन गाते हुए जयकारे लगाते हुए सात परिक्रमा करवाई। इस मौके पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने रथ पर विराजित ठाकुर जी को विचरण करवाया। यहां एडवोकेट सुमित पारीक , विनोद लखोटिया, समाजसेवी मुकुट बिलिया, सहित श्रद्धालु एवं भक्त जन मौजूद रहे।