मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में राजपुरोहित छात्रावास का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज ने जो शुरुआत की है जो की युवाओं के सपने को पूरा करने में मदद करेगा. युवा पीढ़ी को नई दिशा प्रदान करेगा. ये छात्रावास 1 दिन समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा. शिक्षा ही समाज के विकास की आधारशिला है.  शिक्षा से ही समाज में बदलाव आता है. ग्रामीण समाज के युवाओं को छात्रावास वरदान साबित होगा. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि उस सरकार में 19 में से 17 परीक्षा के पेपर लीक हुए. हमने SIT का गठन कर कार्रवाई की आज पेपर लीक वाले 108 लोगों की गिरफ्तार हो चुके हैं. पेपर लीक प्रकरण में किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.जिन भामाशाह ने छात्रावास के निर्माण में सहयोग दिया उनको में धन्यवाद देता हूं. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाए. क्योंकि हमारी परंपरा रही है कि हम प्रकृति को पूजते है. हम पेड़, नदी, पहाड़ों, नदी को पूजते हैं. मां के नाम 1 पेड़ लगाकर प्रकृति को बचाने का काम करे.